IND-PAK तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी विभागो को जारी किए सख्त निर्देश

Wednesday, May 07, 2025-09:44 PM (IST)

श्रीनगर (शिवम बक्शी) : सरकार ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए किसी भी कर्मचारी को कोई भी अवकाश मंजूर न किया जाए, सिवाय विशेष परिस्थितियों में।

जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा जारी एक ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सभी प्रशासनिक सचिवों और उनके अधीनस्थ विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया जाता है कि किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश मंजूर न किया जाए, सिवाय विशेष परिस्थितियों के। यह ज्ञापन प्रशासन में उच्च स्तर की सतर्कता का संकेत देता है और विभागों को पूरी जनशक्ति बनाए रखने का निर्देश देता है।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News