रिश्वत लेते JDA अधिकारी गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
Saturday, Jul 19, 2025-11:34 AM (IST)

जम्मू : एंटी क्रप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने रिश्वत लेते हुए जे.डी.ए. के एक अधिकारी केवल कृष्ण को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी विभाग में जुनियर अधिकारी के पद पर तैनात है। मिली जानकारी के अनुसार बलेन दोमाना निवासी एक व्यक्ति अपने दो मंजिला घर का काम करवा रहा था। जिसके लिए उससे आरोपी ने 20,000 रूपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत ए.सी.बी. को दी। शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ए.सी.बी. की टीम ने जाल बिछा कर आरोपी को शिकायतकर्ता से पैशगी के रूप में 10,000 रूपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ए.सी.बी. की टीमों द्वारा अखनूर, गजनसू व जम्मू में स्थित आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि जे.डी.ए. की भूमि पर निर्माण करने के लिए भूमि मालिक को जे.डी.ए. की अनुमति लेनी पड़ती है, ऐसे में विभाग के अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आने से विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालीया निशान लग रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here