Jammu: करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क हुई खस्ता, परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Saturday, Jun 08, 2024-01:01 PM (IST)

आर.एस. पुरा  (मुकेश) : गांव कोटली मियां फतेह से लेकर मीरां साहिब तक तीन किलोमीटर सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्का करवाया गया था, लेकिन दो साल के भीतर यह सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, इससे नाराज लोगों ने संबधित विभाग एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोदार तारीके के साथ प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर रहे पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह ने बताया करीब 4 साल दौड़ धूप करने के बाद सड़क पर तारकोल विछाई गई थी, लेकिन चंद महीनों के भीतर सड़क उखड़नी शुरू हो गई है, जिससे करोड़ों रुपए की लागत से तैयार सड़क का ग्रामीणों को फायदा नहीं मिला है। आलम यह है कि अब सड़क चलने के लायक नहीं है क्योकि ठेकेदार ने तारकोल बिछाते समाग्री गुणवंता का इस्तेमाल नहीं किया। लोगों ने इसकी मुरम्मत के लिए ठोस कदम उठाने की सरकार से गुहार लगाई है।

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News