जम्मू में Traffic Police का 'ऑपरेशन क्लीन', Punjab और UP के वाहन भी रडार पर

Saturday, Dec 13, 2025-02:32 PM (IST)

जम्मू  ( तनवीर सिंह ) :  जम्मू शहर में आज ट्रेफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, जिसमें पंजाब व UP से आने वाले वाहनों को भी निशाना बनाया जा रहा है। आज जीवल चौक के पास जम्मू ट्रैफिक पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष नाका लगाकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान मेटाडोर वाहनों को रोका गया और उनमें लगे अवैध स्टीरियो सिस्टम व फॉग लाइट्स को मौके पर ही हटाया गया।

यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि मेटाडोरों में तेज आवाज में गाने बजाए जाने से नॉइस पॉल्यूशन फैल रहा था, जिससे न केवल आम लोगों बल्कि वाहनों में बैठी सवारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा रात के समय इस्तेमाल की जा रही तेज फॉग लाइट्स सामने से आने वाले वाहन चालकों की आंखों में सीधी रोशनी डालती थीं, जिससे उनकी दृश्य क्षमता प्रभावित होती थी और हादसों का खतरा बढ़ जाता था।

पुलिस ने इस अभियान के तहत बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों, खासकर पंजाब और उत्तर प्रदेश से आने वाली गाड़ियों और टेंपो को भी रोका। सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई और जिनके कागजात मौके पर पूरे नहीं पाए गए, उनके खिलाफ ऑनलाइन चालान जारी किए गए।

कार्रवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे मेटाडोरों से स्पीकर्स, स्टीरियो सिस्टम और फॉग लाइट्स निकालकर जब्त की गईं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन और सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अनावश्यक उपकरणों का इस्तेमाल न करें, ताकि सड़क सुरक्षा और आम जनता की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News