Jammu: काली थार हिट एंड रन केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार
Wednesday, Jul 30, 2025-07:55 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): गांधी नगर थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिट एंड रन केस में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मन्नन आनंद के रूप में हुई है। यह मामला कुछ दिन पहले का है, जब एक थार गाड़ी चालक ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मन्नन आनंद है, जो सेक्टर-4, नानक नगर, जम्मू का रहने वाला है। उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 163/2025 दर्ज थी और वह बीएनएस की धाराएं 281, 125(ए) और 109 के तहत वांछित था।
मन्नन आनंद ने पहले स्कूटी सवार को अपनी काली थार गाड़ी से टक्कर मारी। जब उसने देखा कि स्कूटी सवार को गंभीर चोट नहीं लगी है, तो उसने गाड़ी को रिवर्स कर दोबारा टक्कर मारी। इसके बाद वह गाड़ी से उतरकर घायल व्यक्ति से कुछ कहा और मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घायल स्कूटी सवार की पहचान कमलकांत दत्त के रूप में हुई। उन्हें तत्काल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बक्शी नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़, मोहाली के एक अस्पताल में रेफर किया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और थार गाड़ी का नंबर ट्रेस कर गाड़ी और उसके मालिक का पता लगाया। गाड़ी जब्त कर ली गई और आरोपी के पिता को हिरासत में लिया गया। आखिरकार, एक विशेष टीम की मदद से पुलिस ने मन्नन आनंद को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांधी नगर पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here