Delhi Airport पहुंची Jammu पुलिस, मचा हड़कंप
Wednesday, Jan 01, 2025-01:30 PM (IST)
जम्मू: जम्मू के पंजतीर्थी पुलिस पोस्ट क्षेत्राधिकार में 19 दिसम्बर को एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हुए जानलेवा हमले के आरोपी घायल व्यक्ति के साले को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। जम्मू पुलिस के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ेंः बुरा फंसा Jammu Kashmir का यह IAS अधिकारी, पढ़ें पूरा मामला
गौरतलब है कि मांडा में जू के समीप 2 युवकों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया था। घायल युवक अमनदीप निवासी डिग्याना को जी.एम.सी. जम्मू में प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
यह भी पढ़ेंः वर्ष 2024 में इतने श्रद्धालुओं ने किया मां वैष्णो देवी दरबार में नमन
पुलिस जांच में पता चला था कि हमला अमनदीप के साले सिमरनजीत सिंह ने किया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों को काम पर लगाकर छापेमारी शुरू की। पुलिस को आरोपी के दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से वहां पहुंच कर आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कनाडा जाने की फिराक में था। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार आरोपी को पुलिस टीम आगे की कार्रवाई के लिए जम्मू ला रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here