Jammu News: जम्मू-राजौरी राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा,  पुल से फिसल कर नदी में जा गिरी कार

Sunday, May 05, 2024-02:47 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बख्शी ) : जम्मू संभाग में जम्मू-राजौरी राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि एक कार संतुलन बिगड़ने से पुल से नीचे मनावर नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई है, जबकि एक दूसरा घायल हो गया है। मृतक की पहचान जबीर अहमद (29) पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी कोटेधारा राजौरी के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: Breaking News: अनंतनाग में खाई गिरी सेना की गाड़ी, 1 जवान शहीद 9 घायल

ये भी पढ़ेंः Poonch Terrorist Attack: क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज, पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिया

मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मारुति इको कार ( नं. जेके11ई-3029 ) जम्मू से राजौरी जा रही थी। जब कार राजौरी जिले के थलका इलाके के पास पहुंची तो चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से कार सड़क से फिसल कर मनावर नदी में गिर गई। इस  हादसे  में कार चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान दूसरे व्यक्ति वाजिद हुसैन शाह निवासी कोटेधारा उम्र 25 वर्ष पुत्र फरजान हुसैन शाह  के तौर पर हुई है, जिसे मामूली चोटें आई हैं व उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि कानूनी औपचारिकताओं के लिए शव को एसडीएच नौशेरा में स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि आगे की जांच शुरू कर दी गई है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News