आज से शुरू हुई Amarnath Yatra की रजिस्ट्रेशन तो वहीं सड़क हादसे का शिकार हुई बस, पढ़ें Jammu Kashmir की Top 5 News
Tuesday, Apr 15, 2025-04:59 PM (IST)

1. देश की सबसे लंबी टनल से होकर गुजरेगी ट्रेन, Kashmir से Vaishno Devi तक का सफर रहेगा यादगार
कश्मीर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक जल्द ही ट्रेन शुरू होने जा रही है।
2. आज से शुरु हुई Amarnath Yatra की Registration, यात्रा पर जाने से पहले पढ़ लें सारी जानकारी
इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है।
3. Jammu के इस National Highway पर घटा सड़क हादसा, हाईवे से नीचे गिरी Bus
राजौरी में मंगलवार सुबह जम्मू-राजौरी पुंछ नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना होने की सूचना मिली है।
4. Firing के बाद पुंछ में High Alert पर जवान, चप्पे-चप्पे पर इस तरह रख रहे नजर
पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के लसाना क्षेत्र में आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सुबह होते ही सुरक्षाबलों द्वारा तालाशी अभियान को ओर तेज करते हुए आसपास के इलाकों की भी घेराबंदी की।
5. West Bengal, Bihar सहित अन्य राज्यों से Police ने बरामद किए 44 Mobiles, सभी की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
कठुआ पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए चोरी और गुम हुए मोबाइल फोनों को बरामद कर आम जनता का भरोसा जीतने का काम किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here