Jammu के इस जिले में दिखा तबाही का मंजर, ताश के पत्तों की तरह गिरा पुल

Thursday, Apr 17, 2025-11:55 AM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट बदली है। देर रात हुई आंधी और बारिश के चलते कई जगहों पर भारी तबाही का मंजर देखने को मिला। ऐसा ही तबाही का असर राजौरी में दिखा है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में हुआ Blast, मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार राजौरी जिले के नौशहरा क्षेत्र में हन्जाना और बरेरी गांवों को जोड़ने वाला निर्माणाधीन पुल तेज़ आंधी की चपेट में आकर ढह गया। हाल ही में पुल पर सीमेंट स्लैब डाला गया था लेकिन बुधवार को चली तेज आंधी ने इसकी पोल खोल दी। पुल की स्थिति ताश के पत्तों जैसी हो गई और देखते ही देखते पुल ढह गया।

यह भी पढ़ेंः Jammu News : नशा तस्करों का पीछा कर रही थी पुलिस कि...

गनीमत रही कि हादसे के समय कोई मजदूर या राहगीर पुल पर मौजूद नहीं था। यह घटना निर्माण गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Jammu में Red Alert जारी, Video में देखें भारी तबाही का मंजर

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News