दिल दहला देने वाला हादसा : 5 वर्षीय बच्चा कार में हुआ Lock, फिर....
Saturday, Apr 26, 2025-10:28 AM (IST)

जम्मू : जम्मू से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दम घुटने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। यह मामला जम्मू के गंग्याल से सामने आया है जहां एक कार के लॉक हो जाने से इतनी बड़ी घटना हो गई है। यहां पार्क की गई कार के लॉक हो जाने के कारण दम घुटने से 5 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिल के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Breaking: J&K में लश्कर के आतंकियों पर Action, पहलगाम अटैक में हैं शामिल
जानकारी के अनुसार गंग्याल के ग्रेटर कैलाश में पार्क की गई एक कार में बच्चे को बेसुद्ध हालत में पड़ा देखा गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला कि दुर्घटनावश कार लॉक होने के कारण बच्चे का दम घुट गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल में शिफ्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here