Jammu News: करवाचौथ के लिए सज गए बाजार, दुकानों पर उमड़ रही महिलाओं की भीड़

Monday, Oct 14, 2024-04:18 PM (IST)

जम्मू : महिलाओं के सबसे बड़े त्यौहार करवाचौथ में अब महज कुछ दिन बचे हैं। इस त्यौहार पर महिलाओं के सोलह शृंगार को पूरा करने के लिए जम्मू शहर का परेड बाजार, शालामार बाजार, रघुनाथ बाजार, पटेल बाजार, गुम्मट बाजार व अन्य बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। नए-नए सूट, ज्वैलरी, मेकअप का सामान व अन्य वस्तुओं के लिए बाजारों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः  आखिरी कीमोथैरेपी से बिगड़ी Hina Khan की हालत, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग

जम्मू के परेड और शालामार बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है। त्यौहारी सीजन और करवाचौथ के चलते व्यापारियों में भी काफी उत्साह देखा गया है। दुकानदारों ने बाजारों में महिलाओं की खरीदारी से संबंधित सभी दुकानों को खूब सजाया हुआ है। दुकानों के बाहर लगाई गई चूड़ियों, मेहंदी व शृंगार के सामान आदि की फड़ियों पर भी महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा सकती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

बता दें कि इस बार करवाचौथ का पर्व 20 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। जैसे-जैसे पर्व नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं इस समय मनियारी और कपड़े आदि की शॉपिंग में जुटी हुई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News