Jammu नगर निगम का अहम कदम, शहर में इस बड़े Project की शुरूआत
Wednesday, Dec 03, 2025-05:38 PM (IST)
जम्मू (रोशनी): शहरी क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने और सार्वजनिक स्थानों को आकर्षक बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए बुधवार को जम्मू शहर में चार नए वर्टिकल गार्डन प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई।
इसका शिलान्यास विधायक युद्धवीर सेठी और जम्मू नगर निगम (JMC) के आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने किया। वर्टिकल गार्डन के लिए चिन्हित नई जगहों में बिक्रम चौक से गांधी नगर स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन का मार्ग, रिहाड़ी क्षेत्र, शालिमार रोड की दीवार और सिविल सचिवालय के सामने का क्षेत्र शामिल हैं। इन ग्रीन इंस्टॉलेशन से इन इलाकों की खूबसूरती बढ़ने की उम्मीद है। परियोजना की चार निर्धारित साइटों पर गार्डन लगाने के लिए 422.09 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
जम्मू इससे पहले भी बस स्टैंड से ज्वेल चौक तक विकसित किए गए वर्टिकल गार्डन प्रोजेक्ट की सफलता देख चुका है, जहां फ्लाईओवर जोन में लगाए गए हरे-भरे पौधों ने शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक की सुंदरता को और निखारा है। इसी सफलता के आधार पर नए वर्टिकल गार्डन शहर में हरियाली को और बढ़ावा देंगे।
इस अवसर पर विधायक युद्धवीर सेठी ने कहा कि ऐसे शानदार वर्टिकल गार्डन बनने से जम्मू शहर की सुंदरता और पर्यावरण की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा। वहीं आयुक्त डॉ. यादव ने बताया कि इन गार्डनों के दीर्घकालिक रखरखाव, पौधरोपण और सिंचाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि ये पूरे वर्ष हरे-भरे बने रहें।
इस मौके पर JMC नॉर्थ के डिप्टी कमिश्नर संजय बद्याल, ज्वाइंट कमिश्नर (वर्क्स) फिरदौस अहमद काजी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (प्रोजेक्ट डिवीजन) लोकेश गुप्ता तथा विभिन्न विंगों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
