हरकत में आया जम्मू नगर निगम, श्मशान घाट से मलबा हटाने का काम शुरू
Thursday, Sep 04, 2025-06:17 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में जिस तरह बारिशों ने आफत मचाई हुई थी वहीं अगर हम बात करें जम्मू संभाग में भी बारिशों का केहर देखने को मिला। वहीं आज जम्मू में कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण जोगी गेट श्मशान घाट पर मलबे की काफी मिट्टी जमा हो गई है। पंजाब केसरी टीवी पर खबर चलने के बाद जम्मू नगर निगम हरकत में आया और फिर जम्मू नगर निगम इसे युद्धस्तर पर हटाने का प्रयास कर रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।