Jammu : भारी बारिश के बीच सीमा पार से हरकत, इलाके में बनी दहशत
Sunday, Aug 24, 2025-07:41 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में जहां एक तरफ भारी बारिश हो रही है इसी बीच जम्मू शहर के नई बस्ती क्षेत्र में पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाईन (पी.आई.ए) लिखा हुआ गुब्बारा मिलने से दहशत का माहोल है। जिसके चलते सुरक्षा एजैंसियां भी मामले को संगीनता से लेते हुए जांच कर रही हैं। एरोप्लेन की तरह दिखने वाले इस गुब्बारे में पी.आई.ए का लोगो है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मामला प्रकाश में आया है, कुछ दिन पहले भी इसी तरह का एक गुब्बारा सांबा के सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ से बरामद किया गया था। बतां दें कि पाकिस्तान द्वारा अपने नापाक मंसूबों के चलते अंतराष्ट्रीय सीमा पर उस पार से ड्रोन की सहायता से हथियार और मादक पदार्थ की स्पलाई करता है। इस मामलों में बढ़ोतरी के बाद भारतीय सीमांओं पर तैनात सीमा सुरक्षा बल द्वारा पूरी चौकसी बरती जा रही है। बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा एंटी ड्रोन उपकरणों की सहायता से सीमा पर दिखने वाली किसी भी तरह की ड्रोन गतिविधि या फिर कोई भी एरियल उपकरण को निष्क्रिय कर दिया जाता है।
संवेदनशील सीमावर्ती जिलों में पी.आई.ए. चिन्ह वाले गुब्बारे का प्रयोग कहीं ड्रोन गतिविधियों पर गड़ी सुरक्षा कर्मियों व एजैंसियों की नजर भटकाने के लिए तो नहीं किया जा रहा। इस तरह के मामले प्रकाश में आने के बाद सुरक्षा एजैंसियां भी गहनता से जांच में जुटी हुई हैं। गौरतलब है कि इस तरह के गुब्बारे सीमा से सटे जम्मू, कठुआ, सांबा जिलों सहित राजौरी और पुंछ जिले की लाइन ऑफ कंट्रोल (एल.ओ.सी.) में में भी बरामद किए जा चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here