जम्मू के लोगों पर मंडरा रहा ये खतरा, प्रशासन के लिए बना चुनौती
Thursday, Sep 04, 2025-03:28 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में इस बार बाढ़ और बारिशों ने कहर बरपाया है। उसके बाद अब सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जिन इलाकों में जल जमाव हो चुका है वहां पर बीमारियां पैदा ना हो उसके लिए प्रशासन कमर कस रहा है।
जम्मू शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर पानी जमा हो चुका है। वहीं जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए यह बड़ी चुनौती है क्योंकि खड़े पानी में अब मच्छर पैदा होंगे और मच्छर लोगों को काटेंगे तो चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बड़ी बीमारियां हो सकती हैं। अब यह देखना है कि सरकार, प्रशासन हेल्थ डिपार्टमेंट और जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन इस चुनौती साथ किस तरह अपनी लड़ाई लड़ता है और जम्मू के लोगों को इन बीमारियों से दूर रख पाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here