J&K Flood :  घरों में घुसा भारी मलबा, बर्बाद हुई सालों की मेहनत

Monday, Sep 01, 2025-07:27 PM (IST)

जम्मू  ( तनवीर सिंह )  :  जम्मू कश्मीर के बारिश के दौर के चलते सूर्यपुत्री तवी के किनारे पर बसे लोगो की जिंदगी बदतर हो गई है। तवी नदी के उफान से इन लोगों की जान तो बच गई है, लेकिन घरों में रखा सारा सामान सैलाब की भेंट चढ़ गया है। तवी के किनारे बसे गुज्जर नगर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए 26 तारीख बहुत ही भयावह थी क्योंकि इस दिन जम्मू तवी खतरे के निशान को पार कर गई, जिससे इसके किनारे पर रहने वाले लोग बड़ी मुश्किल से खुद को बचा पाए लेकिन घरों में रखा सारा सामान आई बाढ़ की भेंट चढ़ गया।

 लोगों के घरों में कई कई फुट तक सिल्ट जमा हो गई है जिससे घरों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है। अब इस सिल्ट को निकालने के लिए लोगों को मजदूरों का सहारा लेना पड़ रहा है। यही हालत मुख्य रास्तों की भी है वहां पर इतना कीचड़ जमा हो चुका है की जेसीबी लगाकर मलबे को हटाना पड़ रहा है, हालांकि इस सिल्ट को साफ करने में कई दिन लग सकते हैं लेकिन तब तक प्रशासन यहां की लगातार सुध ले रहा है ताकि इन लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।   

भारी बारिश के चलते इलाके में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित है। हालांकि बिजली की व्यवस्था हो चुकी है लेकिन सिल्ट और पीने के पानी से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है, वहीं प्रशासन इन लोगों के लिए पानी की और खाने की व्यवस्था कर रहे हैं समय-समय पर बड़े अधिकारी पहुंच रहे हैं। जम्मू एडीसी (Law)अनसूया जामवाल की तो वह भी खुद वहां पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News