Jammu Kashmir में बारिश को लेकर नया Update, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
Monday, Oct 07, 2024-10:20 AM (IST)
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बारिश होने के बाद रविवार को फिर दिनभर लोगों को तेज धूप, उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद तापमान में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बावजूद इसके तेज धूप और गर्मी के चलते लोग परेशान रहे।
वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में 8 और 9 अक्तूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने कुछ पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कुछ देर के लिए तेज हवाएं चलने, बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश की भी संभावना जताई है। इस अवधि के दौरान विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे कटी हुई फसलों को स्टोर कर लें, ताकि उन्हें किसी तरह के नुक्सान का सामना न करना पड़े। विभाग ने किसानों को फसलों और सब्जियों पर किसी तरह का कीटनाशक छिड़काव या स्प्रे न करने की सलाह दी है। विभाग ने कई जगह गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई है। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। बारिश से कृषि और बागवानी की फसल और बागानों को संभावित नुक्सान हो सकता है। बारिश से भूस्खलन/मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की संभावना है।
बता दें कि बीते शनिवार रात हुई बारिश और चली तेज हवाओं के कारण कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ गिरने और फसलों को नुक्सान पहुंचने की सूचना है। मुट्ठी पुलिस कॉलोनी में बारिश और तेज हवाओं के कारण सड़क के बीच पेड़ गिर गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हुई। लोगों को आने-जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here