Jammu में सामने आया करोड़ों का Fraud, जांच में जुटी Crime Branch
Tuesday, Jan 21, 2025-04:33 PM (IST)
जम्मू: क्राइम ब्रांच जम्मू ने एम./एस. जम्मू फ्लोर मिल्स के 3 कर्मचारियों पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी का मामला दर्ज किया है। इन कर्मचारियों ने आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के जरिए कंपनी के पैसों का गबन किया।
यह भी पढ़ेंः Breaking News : Rajouri पहुंचे CM Omar, पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर किया यह वादा
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अरुण महाजन, मैनेजिंग पार्टनर, एम./एस. जम्मू फ्लोर मिल्स ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि आरोपी कर्मचारी दीक्षांत आनंद (सेल्समैन), नरिंद्र चोपड़ा (बिलिंग क्लर्क) और अमित शर्मा (अकाउंटेंट) ने मिलकर 2 से 2.5 करोड़ रुपए की हेराफेरी की।
यह भी पढ़ेंः J&K : शोरूम मालिक हो जाएं Alert, जारी हो गई यह Warning
गौरतलब है कि सितम्बर 2024 में ऑप्रेशंस मैनेजर मोती लाल ने कंपनी के बिलिंग क्लर्क नरिंद्र चोपड़ा की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद कंपनी ने खुद ऑडिट करवाया, जिससे इन तीनों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ। चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा किए गए ऑडिट में पता चला कि आरोपी फर्जी पार्टियां बनाकर बिलों में गड़बड़ी और नकद लेन-देन में हेरफेर कर कंपनी को चूना लगा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः Sopore Encounter को लेकर बोले IGP Kashmir, दी यह Update
आरोपी अकाउंटेंट अमित शर्मा ने अकाउंट्स की एंट्री में हेरफेर की ताकि यह गबन छिपा रहे। दीक्षांत आनंद ने फर्जी पार्टियों के नाम पर माल बेचा और उनसे प्राप्त राशि को गबन कर लिया। यहां तक कि कंपनी की पेमैंट्स को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : ताजा Snowfall के बाद बंद किए गए ये Roads
क्राइम ब्रांच के एस.एस.पी. बेनाम तोश ने बताया कि इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 409, 465, 467, 468, 470, 471, 472 और 120-बी आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों में दीक्षांत आनंद (रहाम्बल, उधमपुर), नरिंद्र चोपड़ा (लखदाता बाजार, जम्मू) और अमित शर्मा (प्रीत नगर, जम्मू) शामिल हैं। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने के लिए गहराई से जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here