जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से इतने घर तबाह, CM उमर ने विभागों को जारी किए निर्देश

Tuesday, Sep 23, 2025-09:47 PM (IST)

श्रीनगर/जम्मू (उदय): देश के अन्य हिस्सों की तरह वर्ष 2025 में बारिश और बाढ़ ने जम्मू-कश्मीर में भी तबाही मचाई है। बादल फटने और भारी बारिश से आई बाढ़ ने रिहायशी घरों के साथ-साथ सरकारी भवनों को भी नुकसान पहुंचाया है। अचानक आई बाढ़ से सड़कें बह गईं और घरों, बुनियादी ढांचे व आजीविका को व्यापक क्षति हुई।

जम्मू संभागीय प्रशासन द्वारा प्रस्तुत आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस क्षेत्र में कम से कम 150 लोगों की जान जा चुकी है। 178 अन्य घायल हैं और 33 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, घरों को भारी नुकसान हुआ है। जम्मू में 12,800 से अधिक आवासीय घर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से लगभग 4,200 पूरी तरह ध्वस्त हो गए और 8,600 से अधिक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। पशुधन का नुकसान भी गंभीर है; 1,455 मवेशियों के मारे जाने या लापता होने की सूचना है।

1,300 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि और बाग-बगीचे बर्बाद हो गए हैं। बाढ़ ने सड़कों और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे को भी नहीं बख्शा। 1,500 किलोमीटर से अधिक सड़कें नष्ट हो गईं, जबकि विभिन्न जिलों में लगभग 330 पुल बह गए। 49,000 से अधिक बिजली वितरण ट्रांसफॉर्मर और 2,000 से अधिक जलापूर्ति परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुईं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी विभागों को नुकसान का आकलन शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि केंद्र सरकार के समक्ष एक समेकित राहत प्रस्ताव रखा जा सके। क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की स्थायी बहाली और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को प्राथमिकता दी जा रही है।

कश्मीर क्षेत्र में, हालांकि जम्मू की तुलना में नुकसान कम गंभीर है, फिर भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर में 870 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 16 पूरी तरह ध्वस्त, 57 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त और 791 आंशिक रूप से प्रभावित हैं। महत्वपूर्ण सड़कों, जल योजनाओं और पुलों को भी भारी क्षति पहुंची है।

केंद्रीय टीमों ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया है और प्रधानमंत्री भी प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। प्रदेश और केंद्र स्तर पर किए गए सर्वेक्षणों के आधार पर केंद्र सरकार राहत पैकेज की घोषणा करेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार पंजाब और हिमाचल में बारिश एवं बाढ़ से हुए नुकसान के लिए पहले ही राहत पैकेज की घोषणा कर चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News