J&K: बडगाम में कड़ा मुकाबला, PDP ने बनाई मजबूत बढ़त, जानें Report
Friday, Nov 14, 2025-12:28 PM (IST)
बडगाम ( मीर आफताब ) : 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में हुए उप-चुनाव के बाद आज सुबह से ही वोटिंग चल रही है। नगरोटा व बडगाम में उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। अगर हम बडगाम सीट की बात करें तो बडगाम विधानसभा उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपनी मजबूत बढ़त बनाए रखी है। छठे दौर के बाद उसके उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी 2,034 वोटों से आगे चल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, आगा मुंतज़िर को 8,690 वोट मिले हैं, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद अल-मोसावी को 6,656 वोट मिले हैं। आगा मुंतज़िर अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार से 2,034 वोटों से आगे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद समीर भट को 2,227 वोट मिले हैं, जबकि जिबरान डार को 2,189 वोट और नजीर अहमद खान को अब तक 1,525 वोट मिले हैं। शेष ग्यारहवें दौर की मतगणना जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
