J&K: दिव्यांगों की पैंशन पर सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

Monday, Dec 23, 2024-12:59 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क :  जम्मू-कश्मीर सरकार ने दिव्यांग समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसके तहत दिव्यांगों के लिए मासिक पेंशन राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया जाएगा। इस फैसले से राज्य के लाखों दिव्यांग नागरिकों को लाभ होगा और इससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। इसके साथ ही, मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि सरकार दिव्यांगों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देती है व उनके लिए बेहतर पहुंच और सहायता सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ेंः  J&K ka Mousam: अभी और बढ़ेगी ठंड, खबर में पढ़ें कहां-कहां होगी Snowfall

समाज कल्याण मंत्री स्कीना इट्टू ने रविवार को ब्राह्मण सभा परेड में आयोजित एक शिविर में यह घोषणा की है। इस शिविर का आयोजन आत्म वल्लभ जैन क्लिनिक की ओर से किया गया था, जिसमें दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण जैसे कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, बैसाखी, ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर भी वितरित किए गए।

ये भी पढ़ेंः  जम्मू-कश्मीर की Food Factory में  मची भगदड़, मौके पर पहुंची कई बचाव टीमें

मंत्री ने बताया कि 1000 रुपए की पेंशन राशि बहुत ही मामूली है और इसके बढ़ने से दिव्यांगों के परिवारों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उमर अब्दुल्ला की सरकार दिव्यांग समुदाय की सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कदम से दिव्यांगों के जीवन को और सुलभ बनाने और उनके लिए बेहतर समर्थन देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News