J&K : पाकिस्तान में छिपकर बैठा है आतंकवादी Handler, पुलिस ने लिया Action

Friday, Mar 28, 2025-05:26 PM (IST)

बांदीपुरा ( मीर आफताब )  : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 33 कनाल और ½ मरला की अचल संपत्ति को जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6.93 करोड़ है। इसके अलावा, ₹50 लाख की कीमत का एक आवासीय घर भी जब्त किया गया है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ें - Top-5 : Encounter के बाद Jammu में Red Alert, तो वहीं Srinagar में खतरे की घंटी, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह संपत्ति फारूक अहमद शाह की है, जिसे रहमानी के नाम से भी जाना जाता है। फारूक अहमद शाह बांदीपुरा के ओनागाम का निवासी है और अब्दुल अहद शाह का बेटा है। उसे आईपीसी की धारा 121, 18, 20, 39 तथा यूएपीए एक्ट और 2/3 ईएंडआईएमसीओ एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 33/2022 में आरोपित किया गया है। 

ये भी पढ़ेंः  Srinagar में खतरे की घंटी ! कई इलाके में High Alert जारी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News