J&K : नाके पर खुली मोटरसाइकिल सवारों की पोल, मौके पर हुए Arrest

Sunday, Feb 23, 2025-07:57 PM (IST)

हीरानगर ( लोकेश) : एसएसपी कठुआ शौभित सक्सेना के दिशा-निर्देश पर राजबाग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 118.16 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ बॉर्डर धीरज सिंह कटोच के देखरेख में थाना प्रभारी राजबाग अजय सिंह के नेतृत्व में राजबाग थाना पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग राजबाग में विशेष नाका लगाया। इस दौरान आलम दीन पुत्र गुलाब दीन निवासी गेहरी मंडी और मोहम्मद अली पुत्र स्व. सादिक अली निवासी खजौला बटाला को रोका गया। 

ये भी पढ़ेंः  यात्रीगण ध्यान दें ! जम्मू जाने वाली Train रद्द

तलाशी लेने पर उनके पास से 118.16 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के साथ-साथ तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एफआईआर नंबर 38/2025, धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना राजबाग के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। कठुआ पुलिस आम जनता से अपील करते हुए कहा वे समाज से नशे जैसी बुराइयों को मिटाने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News