J-k: सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़ जारी, संदिग्धों को पकड़ने के लिए चलाया Operation

Monday, Sep 23, 2024-02:50 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। किश्तवाड़ के चटरू इलाके में 21 सितंबर से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 21 सितंबर को सुरक्षाबलों ने छत्रू इलाके में दो से तीन दहशर्तों को घेर रखा था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चटरू इलाके के गुरिनाल गांव के ऊपरी हिस्से में दाना धार वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमला करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ेंः  सावधान ! J&K पर मंडरा रहा जानलेवा बीमारी का खतरा, मरीजों की संख्या पहुंची इतनी

मुठभेड़ किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में हो रही है, जो आतंकी गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। सुरक्षा बल आतंकियों को पकड़ने या खत्म करने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। इससे पहले शनिवार शाम को इसी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के एक समूह के बीच मुठभेड़ हुई थी। 13 सितंबर को इसी जिले के चटरू इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हो गए थे। शुक्रवार को रियासी जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News