J&K: सैन्य शिविर में Shocking घटना! संदिग्ध परिस्थितियों में आर्मी ऑफिसर की मौ/त

Wednesday, Dec 24, 2025-07:03 PM (IST)

सांबा (संजीव): सांबा जिले के बड़ी ब्राह्मणा स्थित 157 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) मुख्यालय में बीती रात अचानक गोली चलने की एक घटना सामने आई, जिसमें टेरिटोरियल आर्मी के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह घटना 23 और 24 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि के बीच हुई।

घटना में जेसीओ सूबेदार सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वे रियासी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें सतवारी स्थित 166 मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

मामले की सूचना मिलते ही बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3/27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही एहतियातन लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। हालांकि अधिकारियों ने इस घटना को आतंकी वारदात मानने से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस और सैन्य अधिकारी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News