J&K : राजौरी में हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा, हत्या के पीछे जुड़े विदेशी आतंकवादी

4/23/2024 11:45:00 PM

राजौरी : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार को एक सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने बताया कि दो पाकिस्तानी आतंकियों ने एक टारगेट किलिंग के तहत इस हत्या को अंजाम दिया और आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी मोहम्मद रजाक को जिले के शाहदरा शरीफ में उनके घर के बाहर गोली मार दी गई। 

वहीं जांच दौरान इस मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल जांच के दौरान विश्वसनीय सबूत प्राप्त हुए हैं, जो इस कृत्य को अंजाम देने में शामिल आतंकवादियों में से एक की पहचान "विदेशी आतंकवादी" कोड नेम अबू हमजा के रूप में हुई है। वहीं राजौरी-पुंछ रेंज के जिलों में तैनात सुरक्षा बलों के साथ पुलिस इस समूह को बेअसर करने और उनके समर्थन पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए तालमेल के साथ काम कर रही है तथा पुलिस ने आतंकवादी की सूचना देने पर 10,00,000/- रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News