J&K: आतंकवाद के खिलाफ Amit Shah की Zero Tolerance नीति,  दिए निर्देश

Wednesday, Apr 09, 2025-03:48 PM (IST)

जम्मू : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में कहा कि आतंकी घटनाओं, घुसपैठ और आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती में उल्लेखनीय कमी के लिए सुरक्षा एजैंसियों के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति को दोहराया। शाह ने कहा कि मोदी सरकार के निरंतर और समन्वित प्रयासों के कारण जम्मू और कश्मीर में देश के शत्रुओं द्वारा पोषित आतंकवाद का पूरा इको सिस्टम ध्वस्त हो गया है।

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार जम्मू व कश्मीर में चिरस्थायी शांति स्थापित करने और आतंकवाद का पूरी तरह सफाया करने के प्रति कटिबद्ध है।

ये भी पढ़ेंः  Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा J&K का सीना, Operation शुरू

अमित शाह ने सभी सुरक्षा एजैंसियों को जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित अप्रोच के साथ प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एरिया डोमिनेशन प्लान और जीरो टैरर प्लान के क्रियान्वयन पर मिशन मोड में काम करना चाहिए। शाह ने सभी एजैंसियों द्वारा समन्वित तरीके से काम करने पर जोर दिया जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हासिल की गई उपलब्धियों को बरकरार रखा जा सके और ‘आतंकवाद मुक्त जम्मू और कश्मीर’ के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जरूरी सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है।

ये भी पढ़ेंः  LP Gas Price : रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी..... लोगों में हाहाकार

केन्द्रीय गृह मंत्री ने इस वर्ष 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली श्री अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की और संबंधित एजैंसियों को पवित्र यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय गृह सचिव, निदेशक आई.बी., सेनाध्यक्ष, कोर कमांडर (उत्तरी कमांड), जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News