J&K : भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित, जानें कितने दिनों का लगा विराम

Wednesday, Jul 16, 2025-11:37 PM (IST)

जम्मू : अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को कल गुरुवार, 17 जुलाई के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बालटाल और पहलगाम मार्गों पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा को कल के लिए अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। अधिकारी ने कहा, "यात्रा कल जम्मू बेस कैंप से आगे नहीं बढ़ेगी। यह एहतियातन उठाया गया कदम है, क्योंकि यात्रा मार्गों पर लगातार हो रही बारिश से खतरा बना हुआ है।"


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News