J&K: विधान सभा में हंगामा, 3 विधायकों ने अपना वेतन बढ़ाने की रखी मांग

Wednesday, Mar 12, 2025-07:16 PM (IST)

जम्मू डेस्क ( तनवीर ) :  आज विधान सभा में कुछ विधायकों द्वारा उनका वेतन बढ़ाने के मुद्दे को उठाया गया है। उन्होंने सदन में कहा कि सरकार द्वारा उनके मासिक वेतन में बढ़ौतरी की जानी चाहिए। यहां इस बात की बड़ी हैरानी हो रही है कि जिस जम्मू-कश्मीर में डेली वेजर्स अपने मेहनताना पाने के लिए भी तरस रहे हैं उन्हें धक्के खाने को मजबूर हैं व उन्हें रोष प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं  वहां ऐसे विधायक जनता की भलाई सोचने के बजाय अपना वेतन बढ़ाने की बातें कर रहें हैं। इस विधायकों जिन्होंने यह माग की है वे हैं बद्रवाह में भाजपा विधायक दलीप सिंह परिहार डोडा से आप के विधायक मेहाज मलिक व तीसरे हैं स्वतंत्र उम्मीदवार सोपोर (कश्मीर) के शब्बीर कुला जो कि एन सी के समर्थक हैं।

ये भी पढ़ेंः  जम्मू-कश्मीर के स्कूलों को लेकर बड़ा खुलासा, चौंकाने वाली Report आई सामने

जब एक ओर डेली वेजर्स और साधारण नागरिक अपने मूलभूत अधिकारों और आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ विधायकों का वेतन बढ़ाने की मांग करना न केवल अनैतिक है, बल्कि यह जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों की अनदेखी भी है। 

ये भी पढ़ेंः  J&K: अब... लद्दाख में भी दौड़ेगी Train, J&K के अलावा इस राज्य से जुड़ेगा Link

ये विधायक जिस प्रकार की मांग कर रहे हैं, वह न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से गलत है, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट होता है कि वे जनता की समस्याओं और उनकी भलाई को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं। यदि विधायक वास्तव में जनसेवा के लिए कार्यरत हैं, तो उन्हें अपनी प्राथमिकता में जनता के हालात को पहले रखना चाहिए और उनके उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News