J&K में पशु तस्करी का भंडाफोड़, मंजर देख दहला सबका दिल

Thursday, Mar 06, 2025-04:04 PM (IST)

कठुआ/लखनपुर (लोकेश) : कठुआ पुलिस की लखनपुर पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है। तस्करों ने निर्दयता पूर्वक मवेशियों को एक तेल टैंकर में बंद कर रखा था, जिसे पुलिस ने कटर की मदद से काटकर खोला और फिर जेसीबी मशीन का उपयोग कर पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  दिल्ली से जम्मू तक का सफर होगा आसान, अब... रेल यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तेल टैंकर में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टैंकर को रोका और जब जांच की तो उसमें क्रूरता से ठूंसकर भरे गए मवेशी पाए गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

ये भी पढ़ेंः  रिहायशी इमारत में आग का भयानक मंजर, सदमे में परिवार

गौरतलब है कि बीते दो हफ्तों में लखनपुर पुलिस द्वारा करीब एक दर्जन मवेशी तस्करी के मामलों का पर्दाफाश किया जा चुका है। पुलिस लगातार तस्करों पर शिकंजा कस रही है और अवैध मवेशी व्यापार पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मवेशी तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News