J&K में 10वीं, 11वीं और 12वीं Class की परीक्षाएं Postponed
Friday, Feb 28, 2025-05:27 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में मौसम की खराबी के कारण 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पहले ये परीक्षाएं 1 और 3 मार्च को निर्धारित थीं, लेकिन अब ये 24 और 25 मार्च को होंगी।
ये भी पढ़ेंः स्कूलों की छुट्टियों में बढ़ौतरी, तो वहींं कुख्यात आतंकी गिरफ्तार, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 'हार्ड जोन' क्षेत्रों में खराब मौसम के कारण यह निर्णय लिया गया है। बारिश और बर्फबारी की वजह से स्थिति काफी चरम पर पहुंच गई है, जिससे रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं, साथ ही सड़क पर भी वाहनों की आवाजाही में रुकावट आई है।
ये भी पढ़ेंः J&K: बच्चों की मौज, बर्फबारी के चलते इतने दिनों तक बढ़ी School की छुट्टियां
ऐसे में छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है, और सभी को नई तारीखों के अनुसार योजना बनाने का समय मिल गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
