J&K : CM Omar ने की मुफ्त राशन की घोषणा, इन परिवारों को मिलेगा लाभ

Friday, Mar 07, 2025-06:27 PM (IST)

जम्मू : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के बजट में एक अप्रैल 2025 से सभी अंतोदय अन्न योजना के लाभा​र्थियों के लिए प्रति व्य​क्ति दस किलो मुफ्त राशन की बड़ी घोषणा की है। 

एक अप्रैल से महिलाएं सरकारी और इले​क्टि्रक बसों में मुफ्त सफर की सुविधा

बजट में जम्मू कश्मीर की महिलाओं के हित में बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एक अप्रैल 2025 से सरकारी सार्वजनिक परिवहन जिसमें इले​क्टि्रक बसें भी शामिल हैं में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा महिलाओं के हित में गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों की बेटियों में विवाह सहायता योजना के तहत 75 हजार रूपये दिए जाएंगे। वर्तमान में विवाह सहायता योजना के तहत 50 हजार की रा​​शि प्राप्त होती है।

सामाजिक सहायता योजना के तहत पैंशन में बढ़ोतरी

बजट में सामाजिक सहायता योजना के तहत पैंशन में बढ़ोतरी की गई है। 60 साल से कम के व्य​क्तियों के लिए 1250 रूपये प्रति महीने, 60 साल से ऊपर और 80 साल से कम आयु वर्ग के लोगों के लिए 1500 रूपये महीना और 80 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 2000 रूपये पैंशन का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ेंः  CM Omar ने किया मुफ्त बिजली का ऐलान... फिर भी जनता निराश, पढ़ें...

खेल क्षेत्र के बजट के तहत 152.69 करोड़ आवंटित

बजट में जम्मू कश्मीर में खेलों के क्षेत्र में 152.69 करोड़ आवंटित किए गए है। पिछले बजट में इसमें 36.91 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है।

अंतोदय परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बजट पेश करते हुए कहा कि सभी अंतोदय परिवारों को प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के तहत 200 यूनिट ​मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं बिजली के क्षेत्र में 2021 करोड़ के बजट को आवंटित किया गया हैं जोकि पिछले बजट से 762 करोड़ अ​​धिक है।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पीएम ई बस सेवा कार्यक्रम के ​तहत 200 अतिरिक्त इले​क्टि्रक बसें चलेगी

बजट को पेश करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री इले​क्टि्रक बस सेवा कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर में 200 अतिरिक्त इले​​क्टि्रक बसें जल्द उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 309 शहरी आधारभूत ढांचागत परियोजनाएजम्मू और श्रीनगर में 666 करोड़ की रा​शि से चल रही है। इसके अलावा जम्मू व श्रीनगर शहरों में 3475 करोड़ की रा​शि से 55 परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News