J&K में कुख्यात Gangsters गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
Monday, Mar 10, 2025-08:07 PM (IST)

साम्बा : जिला पुलिस ने पुलिस स्टेशन रामगढ़ के अधिकार क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन रामगढ़ में सूचना मिली कि दोनों गैंगस्टर प्रीतम सिंह उर्फ सेठी पुत्र मोहन सिंह निवासी जेरड़ा तहसील रामगढ़ जिला साम्बा और नारायण शर्मा उर्फ शुन्ना पुत्र बरीता लाल निवासी थलोड़ी विजयपुर अवैध हथियारों के साथ अनूप सिंह उर्फ मक्खन पुत्र बलविंदर सिंह निवासी रामगढ़ के घर में मौजूद हैं और जघन्य अपराध करने की योजना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, Punjab से आई कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
सूचना पर कार्रवाई करते हुए एस.डी.पी.ओ. विजयपुर अरुण जम्वाल की देखरेख में एस.एच.ओ. रामगढ़ भारत भूषण के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने दोनों गैंगस्टरों प्रीतम सिंह उर्फ सेठी और नारायण शर्मा उर्फ शुन्ना को अनूप सिंह उर्फ मक्खन के घर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 32 बोर की देसी पिस्तौल, 7 जिंदा राऊंड, एक तेजधार हथियार (टोका) और लगभग 8.13 ग्राम हैरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने इनके पास से एक वाहन महिन्द्रा थार जिसका पंजीकरण नंबर जेके21जे-0024 है, को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस स्टेशन रामगढ़ में इस बाबत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ जिला साम्बा सहित जम्मू प्रांत के विभिन्न जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here