J&K: 23 से 31 अक्टूबर तक विधानसभा की अहम बैठकें, इन मामलों पर होगी विशेष चर्चा

Thursday, Oct 09, 2025-06:47 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को 4th सत्र का अस्थायी कैलेंडर जारी किया। कैलेंडर के अनुसार, यह सत्र 23 अक्टूबर, गुरुवार से शुरू होगा। पहले दिन संसद सदस्यों की श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 24 और 25 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। 24 अक्टूबर को राज्यसभा चुनाव भी हो रहे हैं। 26 अक्टूबर को भी छुट्टी रहेगी।

सत्र के दौरान सरकारी मामलों पर चर्चा 27 और 30 अक्टूबर को होगी। 28 अक्टूबर को निजी सदस्यों के बिल पर चर्चा होगी, जबकि 29 अक्टूबर को निजी सदस्यों के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। अगर ज़रूरत पड़ी तो 31 अक्टूबर को भी सरकारी मामलों पर चर्चा हो सकती है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News