J&K: मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल High Alert पर, लोगों से की जा रही ये अपील
Wednesday, Oct 08, 2025-02:40 PM (IST)

राजौरी (शिवम) : राजौरी जिले के कांडी थाना क्षेत्र के बीरनथुब इलाके में मंगलवार देर शाम हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी रहा। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी को और कड़ करते हुए आतंकियों की धरपकड़ और निष्क्रिय करने की कार्रवाई तेज कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में अब भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिनकी तलाश में पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं।
रात के समय भी रोशनी के गोले दागे गए ताकि अभियान में किसी तरह की रुकावट न आए। हालांकि अब तक इस ऑपरेशन में किसी भी जवान के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और मुठभेड़ क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है, जबकि पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है ताकि किसी भी आतंकी को भागने का मौका न मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here