मां वैष्णो देवी यात्रा को लेकर बड़ी Update, श्रद्धालुओं के लिए हो रही जरूरी Announcement

Thursday, Aug 28, 2025-09:22 PM (IST)

कटड़ा (अमित शर्मा): मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हाल ही में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की वजह से मां वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद अब जॉइंट कंट्रोल रूम की ओर से गुरुवार शाम को की गई घोषणा के जरिए श्रद्धालुओं को सूचित किया गया कि यात्रा बहाल होने में अभी 2 से 3 दिन और लग सकते हैं।

PunjabKesari

अधिकारियों के अनुसार, यात्रा मार्ग पर मरम्मत कार्य तेजी से जारी है। जब तक मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाता और मौसम साफ नहीं हो जाता, तब तक श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही मां वैष्णो देवी यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News