Jammu-Poonch राष्ट्रीय राजमार्ग पर खौफनाक मंजर, हक्के-बक्के रह गए लोग

Wednesday, May 21, 2025-04:18 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : बुधवार को जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयावह दृश्य सामने आया, जब मदाना क्षेत्र में अचानक भूस्खलन हो गया। यह पूरी घटना कैमरे में क़ैद हो गई, और सौभाग्यवश इसमें किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। यह भूस्खलन न केवल अपने आकार में विशाल था, बल्कि इसकी तीव्रता ने वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  भारतीय सेना का खुलासा, Operation Sindoor में Pakistan के कई ठिकानें धवस्त, पढ़ें...

साफ मौसम और तेज धूप के बावजूद, भारी चट्टानें पहाड़ों से टूटकर सड़क पर आ गिरीं। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इस पूरी घटना को अपने कैमरों में रिकॉर्ड किया। गौरतलब है कि इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है, जिससे पहाड़ियों की कटाई हो रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News