इस दिन जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे गृह मंत्री Amit Shah! पहलगाम हमले के बाद पहला दौरा

Tuesday, May 27, 2025-05:56 PM (IST)

श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। यह दौरा अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला दौरा होगा।

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह 29 और 30 मई को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने सख्त जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

सूत्रों के अनुसार, अमित शाह इस दौरे में पुंछ जिले में सीमा पार से हुई गोलीबारी के पीड़ितों से भी मुलाकात कर सकते हैं। यह दौरा जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और शांति बहाली के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News