J&K : सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इस इलाके के लोगों को मिलेगी राहत
Sunday, Apr 27, 2025-03:41 PM (IST)

रामबन : रामबन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एडवोकेट अर्जुन सिंह राजू ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपनी विधायक निधि (CDF) से 1 करोड़ रुपये की राशि बाढ़ प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए दी है।
इस बाढ़ में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। विधायक ने बताया कि इलाके में बिजली, पानी और सड़क जैसी जरूरी सुविधाएं जल्द से जल्द दोबारा शुरू की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पीड़ितों को पूरा मुआवजा देने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है, ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके।