पर्यटकों के लिए जरूरी सूचना: J&K की तरफ न करें रुख, हो सकती है भारी परेशानी

Monday, Apr 21, 2025-12:37 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) :  आंधी तूफान में बाद जम्मू-कश्मीर में हालात बेकाबू है गए है। यहां पर स्थानी लोगों को ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है। जिसके बाद, कई पर्यटकों ने जम्मू और कश्मीर के बीच यात्रा करने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में मुगल रोड के उपयोग को चुना है। हल्के वाहनों के लिए खोले गए मुगल रोड ने यात्रियों को अस्थायी राहत दी है। हालांकि, शाम तक पीर की गली क्षेत्र में भूस्खलन के कारण सड़क एक बार फिर बंद हो गई, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Ramban में हालात अभी भी चिंताजनक, Rescue Operation में तेजी

मुगल रोड पर बुनियादी सुविधाओं की कमी पर पर्यटकों ने निराशा व्यक्त की है। लोगों को आपातकालीन सेवाओं की अनुपस्थिति के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu से आ रहे बाइक सवार के मंसूबे नाकाम, Doda पुलिस का एक्शन

प्राधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे निकासी कार्य में तेजी लाएं तथा इस महत्वपूर्ण लेकिन कम सुविधाओं वाले मार्ग का उपयोग करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सहायता सुविधाएं बढ़ाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News