J&K में महिलाओं का High Voltage हंगामा, सरकार को दे डाली चेतावनी
Sunday, Apr 20, 2025-05:39 PM (IST)

कठुआ (लोकेश) : जम्मू - पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग कालीबाड़ी के पास स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में प्रस्तावित शराब की दुकान के खिलाफ आज स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पहले ही दिन दुकान को खुलने से रोकते हुए लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि वे किसी भी कीमत पर इस दुकान को यहां नहीं चलने देंगे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले ही क्षेत्र के युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, खासकर चिट्टे जैसे घातक नशे से कई परिवार तबाह हो चुके हैं। अब रही-सही कसर सरकार शराब की दुकान खोलकर पूरी करना चाहती है। लोगों का कहना है कि इस कदम से क्षेत्र में अपराध, घरेलू हिंसा और सामाजिक गिरावट को और बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Katra रेलवे स्टेशन पर हथियारों के साथ पहुंची Security Force... लोगों के उड़े होश
प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली। उन्होंने हाईवे पर उतरकर जोरदार नारेबाजी कर शराब के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने कहा कि वे अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगी और जरूरत पड़ी तो इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगी। लोगों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी और जबरन दुकान खोलने की कोशिश की, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here