ACB की सख्त कार्रवाई, सरकारी अफसर रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार
Friday, Jul 25, 2025-03:34 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू और कश्मीर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने जम्मू के डंसल इलाके में पटवार हल्का के पटवारी चुनी लाल को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने एसीबी को शिकायत दी थी कि पटवारी चुनी लाल ने जमीन की निशानदेही रिपोर्ट देने के बदले ₹1 लाख रिश्वत मांगी थी। बाद में यह रकम ₹75,000 तय हुई और पहले ₹25,000 देने को कहा गया। लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहता था, इसलिए उसने एसीबी से संपर्क किया।
शिकायत की जांच के बाद यह साबित हुआ कि पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। इसके बाद एसीबी ने एफआईआर नंबर 15/2025 दर्ज कर केस शुरू किया। फिर एसीबी की टीम ने योजना बनाकर पटवारी को ₹20,000 लेते हुए पकड़ लिया। यह कार्रवाई स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई।
पटवारी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया और उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद हुई। बाद में एसीबी ने आरोपी के दफ्तर और ससुराल की भी तलाशी ली, जिसमें मजिस्ट्रेट और गवाह मौजूद थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here