Jammu Kashmir: खिलाड़ियों के लिए सुनहरी मौका, शूटिंग कैंप व चैम्पियनशिप का आयोजन

Monday, Jul 28, 2025-01:19 PM (IST)

बारामुला (रेजवान मीर): बारामुला जिला राइफल एसोसिएशन ने अकाल शूटिंग अकादमी के सहयोग से जिला-स्तरीय शूटिंग कैंप और चैम्पियनशिप का आयोजन किया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शूटिंग खेलों को बढ़ावा देना और स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करना है।

PunjabKesari

इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को शूटिंग खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण एवं कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। कैंप में प्रतिभागियों को अपने शूटिंग कौशल को सुधारने का मौका मिलेगा, वहीं चैम्पियनशिप उन्हें एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करेगी, जहां वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे।

बारामुला जिला राइफल एसोसिएशन और अकाल शूटिंग अकादमी का यह संयुक्त प्रयास क्षेत्र में शूटिंग खेलों की संस्कृति को मजबूत करने और स्थानीय प्रतिभाओं को उभरने का अवसर देने की दिशा में एक अहम कदम है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News