Jammu Kashmir में मौसम हुआ सुहावना, सुबह से हो रही झमाझम बारिश

Tuesday, Jul 22, 2025-12:12 PM (IST)

बारामुला (रेजवान मीर) : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। कई दिनों तक झुलसाने वाली गर्मी और तीखी धूप के बाद, बारामुला के लोगों को आज सुबह बारिश से राहत की सांस मिली। अचानक हुई इस बारिश ने बढ़ते तापमान में गिरावट ला दी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली।

PunjabKesari

जिले भर में मौसम के इस खुशनुमा बदलाव का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। खासकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, जो बारिश में नाचते-झूमते नजर आए। बारिश ने जहां एक ओर मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे भी खिल उठे, क्योंकि यह बारिश उनकी फसलों के लिए भी फायदेमंद मानी जा रही है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में और भी बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News