Hotel में महिला के साथ Gang rape, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Mar 14, 2024-01:19 PM (IST)

जम्मू: नवाबाद पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में स्थित एक होटल में एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता द्वारा नवाबाद पुलिस स्टेशन में दी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि वह 3 मार्च को अपने एक जान-पहचान के व्यक्ति के साथ ज्यूल में स्थित होटल में गई थी। जहां पहले से 2 और युवक मौजूद थे। महिला का आरोप है कि तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि आरोपी युवक बैल्ट फोर्स में तैनात है और एक सफर के दौरान उसकी आरोपी से जान-पहचान हुई थी। सूत्रों की मानें तो जांच में यह भी पता चला है कि महिला ने आरोपी से पहले काफी मोटी रकम ली थी। पैसे क्यों लिए थे, इसकी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने पीड़िता की स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः-  गरीब व पिछड़े वर्गों के लिए रोजगार आधारित पोर्टल लॉन्च, लाभार्थियों को मिलेगा फायदा 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News