Kashmir के अब इस Fish Farm में मिला जहर, मरी हजारों मछलियां
Monday, Mar 31, 2025-02:26 PM (IST)

शोपियां(मीर आफताब): शोपियां में एक बार फिर अज्ञात लोगों ने पानी में जहर मिला दिया। इस कारण नजदीकी मछली फार्म के पानी में जहर मिलने से हजारों मछलियां मर गईं। इस घटना से करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ। जहरीला पानी पीने से मछलियां मर गईं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए Good News, 1 April से नहीं लगेगा यह Tax
उक्त मछली फार्म शमीम अहमद लोन पुत्र मुहम्मद सुभान लोन, गुनापुरा, बालपोरा, शोपियां का है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है ताकि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और किसान को न्याय दिलाया जा सके।
यह भी पढ़ेंः Kathua में फिर दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने सील किया यह इलाका
उल्लेखनीय है कि कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर पुलिस पहले ही ऐसी घटनाओं के संबंध में मामले दर्ज कर चुकी है। इस बीच स्थानीय लोगों के साथ-साथ किसान ने भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu : इस सड़क पर न करें सफर, करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here