आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव को नहीं मिला रास्ता, बारिश में सड़क बन जाती है कीचड़

Monday, Aug 12, 2024-04:51 PM (IST)

ऊधमपुर ( रविंदर ) :  जिला ऊधमपुर के रामनगर तहसील से सत्य गांव की तरफ जाने वाली सड़क के अगर बात करें तो आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद भी गांव की तरफ जाने वाली सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब है। इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है तो बारिश के चलते सड़क कीचड़ में तबदील हो जाती है और लोग बार-बार गुहार लगा रहे हैं कि सड़क का निर्माण किया जाए, लेकिन बारिश के बाद इस रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को नयोता दे रहे हैं। हालात इतने खराब हो जाते हैं कि लोगों को बारिश में अपने वाहन से सड़क पर चलना बड़ा मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः  Kokernag मुठभेड़:  जंगलों में छिपे हैं आतंकवादी, Search Operation तीसरे दिन भी जारी

ये भी पढ़ेंः  Farooq Abdullah ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- सेना के जवानों व आतंकवादियों के बीच...


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News