Police के शक के दायरे में यह इलाका, मिली खतरनाक चीज

Sunday, Oct 20, 2024-04:06 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश) : हीरानगर सैक्टर के सीमावर्ती गांव स्पालवां में एक पुराना जंग लगा मोर्टार शैल बरामद हुआ। यह मोर्टार शैल स्पालवां गांव की रानो देवी पत्नी मुल्ख राज के खेत में मिला।
जानकारी के अनुसार बंसी लाल के पुत्र बालकृष्ण, जो खानक गांव के निवासी हैं जब खेत में काम कर रहे थे, तब उन्होंने इस शैल को देखा और तुरंत सीमा पुलिस चौकी चकड़ा को सूचना दी। सूचना मिलते ही बी.पी.पी. चकड़ा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मोर्टार शैल को कब्जे में ले लिया। साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की बम निरोधक टीम को भी इसकी जानकारी दी गई। विशेष दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और मोर्टार शैल को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे निष्क्रिय कर दिया।

ये भी पढ़ेंः  जम्मू  में 21 से 24 अक्तूबर तक बिजली रहेगी बंद, कहीं आपका इलाका तो नहीं हो रहा प्रभावित ?

फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मोर्टार शैल खेत में कैसे पहुंचा और इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इस तरह की कोई संदिग्ध वस्तु मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

ये भी पढ़ेंः  Jammu निवासियों को अब नहीं होना पड़ेगा परेशान,  Municipal Corporation ने कर दिया ये काम

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News