आचार संहिता लागू करने के बाद चुनाव विभाग सतर्क, चैकिंग दौरान जब्त की लाखों की नकदी

4/1/2024 11:25:46 AM

सुंदरबनी: चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता को लागू करने के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में आने वाले लोकसभा के चुनाव पारदर्शी ढंग से संपन्न हों उसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त पी.के. पोले आई.ए.एस. के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार तरयाठ चरणजीत रैना की अध्यक्षता में विशेष नाके के दौरान एक गाड़ी को जब रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें सवार पलक मेंगी जो अपने आपको पेशे से हाई कोर्ट जम्मू की वकील बता रही थीं, उसकी गाड़ी से 1 लाख 33 हजार की नकद राशि जब्त की गई।

यह भी पढ़ें :  न्यू एजुकेशन पॉलिसी ने चिंता में डाले छात्रों के माता-पिता, जानें क्या है मामला

उसके बाद आज दोपहर बाद करीब 4 बजे एक स्विफ्ट डिजायर जोकि जम्मू से पुंछ की तरफ जा रही थी जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें सवार आजाद अहमद पुत्र मोहम्मद असलम निवासी खारी तहसील व जिला पुंछ निवासी से 3 लाख 81 हजार की नकद राशि को जब्त किया गया। नायब तहसीलदार मैजिस्ट्रेट चरणजीत रैना की मौजूदगी में राशि को जब्त करने के बाद कोई संतुष्ट जवाब न दिए जाने पर राशि को ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया और गाड़ी को अपने गंतव्य की तरफ जाने की अनुमति प्रदान की गई।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News