नामी ज्यूलर्स की दुकान पर पुलिस का छापा, कार्रवाई दौरान लाखों की नकदी बरामद

Thursday, Apr 25, 2024-10:10 AM (IST)

जम्मू: छन्नी में स्थित एक नामी ज्यूलर्स के शोरूम में पुलिस ने छापेमारी कर 40 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा 2024: श्रद्धालुओं के लिए किए गए ये खास प्रबंध

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के मतदान के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन में किसी के पास भी अगर 50,000 रुपए से अधिक की रकम बरामद होती है, तो उससे पूछताछ और कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  देश का एक ऐसा इलाका जहां आज भी लोगों को कई किलोमीटर चलना पड़ता है पैदल

जानकारी के अनुसार पुख्ता सूचना के आधार पर मंगलवार रात 9 बजे के करीब आयकर विभाग और पुलिस की टीम इस शोरूम में पहुंची और खातों की जांच करने के बाद शोरूम से 40 लाख रुपए बरामद किए गए। आयकर विभाग ज्यूलर्स से पूछताछ कर नकदी की जांच कर रही है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News